भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी-26 को श्री हरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र एसएचएआर से 16 अक्टूबर, 2014 को छोड़ा जाएगा। इस मिशन की शुरूआत आधी रात के बाद 01 बजकर 32 मिनट पर होगी और 01 बजकर 47 मिनट पर खत्म होगा। उड़ान की शुरूआत भारतीय समयानुसार 01 बजकर 32 मिनट पर होगी। पीएसएलवी-सी-26 अपने साथ 1425 किलोग्राम भारतीय नेवीगेशन उपग्रह आईआरएनएसएस-1सी ले जाएगा।
आईआरएनएसएस-1सी भारतीय क्षेत्रीय नेवीगेशन उपग्रह प्रणाली का तीसरा उपग्रह है। इसे पीएसएलवी-सी-26 के साथ जोड़ा जा चुका है और परीक्षण का अंतिम चरण प्रगति पर है। मिशन तैयारी समीक्षा समिति और प्रक्षेपण प्राधिकार बोर्ड की 7 अक्टूबर को बैठक हुई जिसमें प्रक्षेपण पूर्व गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गयी और 16 अक्टूबर को इसके प्रक्षेपण की मंजूरी दी गयी। मिशन के लिए 67 घंटे की उल्टी गिनती कल सुबह 06 बजकर 32 मिनट पर शुरू हो चुकी है।
आईआरएनएसएस-1सी भारतीय क्षेत्रीय नेवीगेशन उपग्रह प्रणाली का तीसरा उपग्रह है। इसे पीएसएलवी-सी-26 के साथ जोड़ा जा चुका है और परीक्षण का अंतिम चरण प्रगति पर है। मिशन तैयारी समीक्षा समिति और प्रक्षेपण प्राधिकार बोर्ड की 7 अक्टूबर को बैठक हुई जिसमें प्रक्षेपण पूर्व गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गयी और 16 अक्टूबर को इसके प्रक्षेपण की मंजूरी दी गयी। मिशन के लिए 67 घंटे की उल्टी गिनती कल सुबह 06 बजकर 32 मिनट पर शुरू हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment