दिनांक 24.08.2014 को आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2014 के परिणाम के आधार पर, निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने सिविल सेवा (प्रधान)परीक्षा, 2014 में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है।
इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है। परीक्षा की नियमावली के अनुसार, इन सभी उम्मीदवारों को सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2014 के लिए एक विस्तृत आवेदन प्रपत्र,डीएएफ (सीएसएम) में पुन: आवेदन करना है, जो संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइटwww.upsc.gov.in पर उपलब्ध होगा। सभी अर्हक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वेरविवार, 14 दिसम्बर, 2014 से आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2014 में प्रवेश हेतु डीएएफ (सीएसएम) को ऑनलाइन भरें और उसे ऑनलाइन जमा कर दें। डीएएफ (सीएसएम), आयोग की वेबसाइट पर मंगलवार, 28 अक्तूबर, 2014 से मंगलवार,11 नवंबर, 2014 तक उपलब्ध रहेगा। डीएएफ (सीएसएम) भरने और पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन प्रपत्र को आयोग में ऑनलाइन जमा करने संबंधी महत्वपूर्ण अनुदेश भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रपत्र भरने से पहले, वेबसाइट के संगत पृष्ठ पर अपने को पंजीकृत करना होगा। अर्हक उम्मीदवारों को दिनांक 31.05.2014 की कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की अधिसूचना के तहत भारत के राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित सिविल सेवा परीक्षा, 2014 की नियमावली का अवलोकन करने का भी परामर्श दिया जाता है, जो आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
सभी अर्हक उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे डीएएफ (सीएसएम) विधिवत भरकर ऑनलाइन जमा करने के बाद अंतिम रूप से जमा किए गए डीएएफ (सीएसएम) का अलग से एक प्रिंटआउट ले लें। सफल उम्मीदवारों को स्वयं द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित उस डीएएफ (सीएसएम) की प्रिंटेड प्रति को सभी संगत दस्तावेजों, जिनमें निर्धारित शुल्क, जहां लागू हो, अवर सचिव [सी.एस.(एम.)] को संबोधित अनुलग्नकों सहित, संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 को भेजना होगा, ताकि यह आयोग कार्यालय में मंगलवार, 18 नवम्बर,2014 को सायं 5.00 बजे तक अवश्य पहुंच जाए। ऑनलाइन जमा किए गए डीएएफ (सीएसएम) की प्रिंटेड प्रति वाले लिफाफे पर“सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2014 हेतु आवेदन प्रपत्र” लिखा होना चाहिए। इसे संघ लोक सेवा आयोग के काउंटर पर दस्ती रूप से भी मंगलवार, 18 नवंबर, 2014 तक सायं 5.00 बजे तक जमा कराया जा सकता है। उम्मीदवार यह नोट करें कि डीएएफ (सीएसएम)आवेदन प्रपत्र को ऑनलाइन अथवा उसका प्रिंटआउट जमा करने मात्र से उन्हें प्रधान परीक्षा में प्रवेश के लिए स्वत: अधिकार नहीं मिल जाता। परीक्षा प्रारंभ होने से लगभग 2 सप्ताह पहले पात्र उम्मीदवारों के संदर्भ में प्रधान परीक्षा के लिए समय-सारणी और प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। डीएएफ (सीएसएम) जमा करने के बाद डाक पते में हुए परिवर्तन, यदि कोई हो, के बारे में आयोग को तुरन्त सूचित करें।
उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि सिविल सेवा परीक्षा की समस्त प्रक्रिया के पूरा होने अर्थात् अंतिम परिणाम घोषित किए जाने के बाद ही सिविल सेवा(प्रांरभिक) परीक्षा, 2014 के अंक, कट-आफ-अंक और उत्तर कुंजी मुहैया किए जाएंगे। इसलिए, इस संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत अथवा इस प्रकार के किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली के परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास सुविधा केन्द्र है। उम्मीदवार, उपर्युक्त परीक्षा के अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण आयोग के सुविधा केन्द्र से व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर सभी कार्य दिवसों में प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी अपने परिणाम से संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
माननीय केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण प्रधान न्यायपीठ नई दिल्ली के आदेशों पर अनुक्रमांक 407292, 990000, 990001, 990002, 990003, 990004, 990005,990006, 990007 और 990008 का परिणाम रोक लिया गया है। आयोग ने अनुक्रमांक 051913 का भी परिणाम रोकने का निर्णय लिया है।
No comments:
Post a Comment