for post office information ,latest job,naukari and recruitment and notification, exam, gk, current affairs

Urban Housing Mission to be named after Sardar Patel / सरदार पटेल के नाम पर होगा शहरी आवास मिशन

Urban Housing Mission to be named after Sardar Patel

Slum dwellers need more than a roof; entitled to social inclusion and empowerment, says Shri Venkaiah Naidu

Urban development and housing initiatives need Rs.50 lakh cr investment, says the Minister

NGO leader Ms.Sheela Patel urges poor to be made part of solution

World Habitat Day observed
‘Government’s urban development and housing initiatives will aim at social inclusion so as to benefit all sections of urban residents including slum dwellers,’ asserted the Minister of Housing & Urban Poverty Alleviation Shri M.Venkaiah Naidu today. He was speaking at the ‘World Habitat Day –Voices from Slums’ programme, organized by the Ministry of HUPA.

Shri Venkaiah Naidu emphasized the need for proper urban planning to ensure ‘slum free India’ in the long run. He said, the government is focusing on ‘in-situ’ development of slums by encouraging vertical construction. The Minister stressed that slum dwellers are entitled to ‘not only a roof over their heads but also, a safe and healthy environment, affordable transport and energy, safe and clean drinking water, employment and empowerment.’

Shri Venkaiah Naidu informed that ‘Sardar Patel Urban Housing Mission’ will soon be launched to ensure housing for all by 2022. He said, this Mission is in pursuit of Prime Minister’s call of ‘Har Parivar ko Ghar’ and 30 million houses would be built by 2022, mostly for the economically weaker sections and low income groups, through public-private-partnership, interest subsidy and increased flow of resources to housing sector.

The Minister informed that an investment of about Rs. 50 lakh crores would be required over the next few years for various initiatives like Housing for All (Rs.22.50 lakh cr), urban infrastructure development (Rs.16.50 lakh cr), urban sanitation (Rs.62,000 cr) and building smart cities.

In her thematic address, Founder Director of NGO, SPARC (Society for Promotion of Area Resource Centres) Ms.Sheela Patel stressed that ‘the poor shall be made part of the solution by making them partners in project formulation and execution’ for effective results. A ‘Padma Sri’ Awardee, Ms.Patel noted that ‘benefactor-consumer’ approach to address problems of the poor will not yield desired results. Calling for ‘effective governance solutions’ to enable the poor make their choices, Ms. Patel complimented the central government’s emphasis on effective governance and people’s participation.

Secretary-General of the United Nations Organisation Shri Ban Ki Moon, in his message read out on the occasion called for a ‘new urban agenda that leaves no one behind.’ He expressed concern over growing slums and the attendant endemic crime, under employment and unemployment.

Shri Venkaiah Naidu felicitated the winners of various competitions held for the differently abled children on the occasion of ‘World Habitat Day’.

Smt.Anita Agnihotri, Secretary(HUPA), Shri K.B.S.Sidhu, Joint Secretary(Housing) and diplomats from several countries participated in the programme.
सरदार पटेल के नाम पर होगा शहरी आवास मिशन

झुग्‍गी झोपड़ी में रहने वालों को चाहिए छत से ज्‍यादा समावेशी विकास और सशक्‍तीकरण
सरकारी शहरी विकास और आवास मिशन का उद्देश्‍य होगा समावेशी विकास ताकि वह सभी वर्गों के शहरी झुग्‍गीवासियों की जरूरतें पूरी कर सके। आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्री, श्री एम. वेंकैया नायडू ने आज ‘विश्‍व पर्यावास दिवस- शहरी झुग्‍गियों की पुकार’ नाम के कार्यक्रम में अपने संबोधन में यह बताया। इस कार्यक्रम का आयोजन आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय ने किया था।

श्री वेंकैया नायडू ने सही शहरी नियोजन की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि ऐसा करने से ही झुग्‍गी-झोपड़ी मुक्‍त भारत सुनिश्‍चित हो सकेगा। उन्‍होंने कहा कि फिलहाल सरकार झुग्‍गी-झोपड़ी कॉलोनियों के विकास को इमारतों की मंजिलों की संख्‍या बढ़ाकर प्रोत्‍साहित कर रही है। उन्‍होंने कहा कि झुग्‍गीवासी सिर्फ एक छत पाने के हकदार नहीं हैं, बल्‍कि उन्‍हें सुरक्षित और स्‍वस्‍थ वातावरण, वाजिब भाड़े में परिवहन और प्रकाश व्‍यवस्‍था, सुरक्षित और स्‍वच्‍छ पेयजल, रोजगार और सशक्‍तीकरण की जरूरत है।

श्री वेंकैया नायडू ने जानकारी दी कि शहरी आवास मिशन जल्‍दी ही शुरू किया जाएगा और यह सरदार पटेल के नाम पर होगा। इसके अंतर्गत 2022 तक सभी को मकान देना सुनिश्‍चित कर दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री के हर परिवार को घर के आह्वान पर किया जा रहा है और वर्ष 2022 तक तीन करोड़ मकान बनाए जाएंगे। इनमें से अधिकांश आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, कम आय समूहों के लिए होंगे और इनका निर्माण पब्‍लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड के अंतर्गत किया जाएगा। ब्‍याज सब्‍सिडी भी दी जाएगी और इसके लिए आवास क्षेत्र को संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि इन कार्यों के लिए रुपए 50 लाख करोड़ की जरूरत पड़ेगी। इसमें से आवास के लिए 22.5 लाख करोड़, मूल सुविधा विकास के लिए साढ़े 16 लाख करोड़, शहरी सफाई के लिए 62 हजार करोड़ रुपए की जरूरत पड़ेगी। स्‍मार्ट सिटी बनाने के लिए भी रकम का इस्‍तेमाल किया जाएगा।

प्रमुख संबोधन प्रस्‍तुत करते हुए एक गैर-सरकारी संगठन ‘स्‍पार्क’ की संस्‍थापक निदेशक और पद्म श्री से सम्‍मानित सुश्री शीला पटेल ने जोर देकर कहा कि यह समाधान गरीबों के लिए होगा और परियोजनाएं बनाने तथा उन पर अमल में उन्‍हें भागीदार बनाया जाएगा। संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव श्री बान की मून ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि यह ऐसा एजेंडा है जो किसी को पीछे नहीं छोड़ता। उनका संदेश पढ़कर सुनाया गया।

श्री वेंकैया नायडू ने विभिन्‍न प्रतियोगिताओं के विजेताओं का अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्रीमती अनिता अग्‍निहोत्री (संयुक्‍त सचिव), आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के अधिकारी और कई देशों के राजनयिक मौजूद थे। 

No comments: