for post office information ,latest job,naukari and recruitment and notification, exam, gk, current affairs

अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस

दुनिया भर में कल अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस मनाया जाएगा। भारत में यह 15 अक्टूबर 2014 तक चलने वाले राष्ट्रीय डाक दिवस का हिस्सा होगा। 10 अक्टूबर को बचत बैंक दिवस, 11 को पत्र दिवस, 13 को डाकटिकट दिवस, 14 अक्टूबर को व्यापार विकास दिवस और 15 अक्टूबर को जीवन बीमा दिवस के रुप में मनाया जाएगा और लंबित दावों की संख्या शून्य तक लाने के लिए बीमा दावा निपटान को प्राथमिक्ता दी जाएगी। इस दौरान हर रोज स्कूली बच्चों को डाक विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी जाएगी। विभिन्न डाक सर्किटों में ग्राहक मंच की बैठकों का आयोजन भी किया जाएगा। 

No comments: