नई दिल्ली :कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के चार करोड़ से अधिक अंशधारक 16 अक्तूबर से अपने खातों की जानकारी वास्तविक समय में हासिल कर सकेंगे। यह सुविधा ईपीएफओ सदस्यों के लिए विशेष रूप से तैयार पोर्टल पर उपलब्ध होगी।
सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) सदस्यों के पोर्टल से ईपीएफओ नियोक्ताओं पर निगाह रख सकेगा कि वे भविष्य निधि (पीएफ) अंशदान कर रहे हैं या नहीं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यूएएन सदस्य पोर्टल की शुरआत 16 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने की संभावना है। पहले चरण में सदस्यों के खातों को देखा जा सकेगा। ईपीएफओ इसके बाद पोर्टल के जरिए अन्य सुविधाएं भी शुरू करेगा।
सार्वभौमिक खाता संख्या पोर्टेबल होगी और अंशधारक को नौकरी बदलने पर कर्मचारियों को भविष्य निधि खाता बदलने के लिये आवेदन देने की जरूरत नहीं होगी। ईपीएफओ की वेबसाइट के अनुसार उसके 4.18 करोड़ अंशधारक हैं।
No comments:
Post a Comment