डॉ. ए सूर्य प्रकाश को पूरे तीन वर्ष के लिए प्रसार भारती बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनका चयन उपराष्ट्रपति की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति की सिफारिशों के आधार पर किया गया है। इस समिति में भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष तथा राष्ट्रपति का प्रतिनिधि यानी सूचना एवं प्रसारण सचिव थे। इसके अतिरिक्त निवर्तमान प्रसार भारती बोर्ड अध्यक्ष समेत तीन सदस्यीय समिति की सिफारिशों के आधार पर हुआ है। इसमें प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और राष्ट्रपति द्वारा नामित सूचना एवं प्रसारण सचिव भी शामिल थे। डॉ. प्रकाश टीवी और प्रिंट मीडिया में विभिन्न पदों पर रहे। वह जी न्यूज टीवी चैनल के संपादक कार्यकारी संपादक पायनियर, एशिया टाइम्स के भारत में संपादक, इनाडु ग्रुप के पत्रों में राजनीतिक संपादक, और नई दिल्ली स्थित इंडियन एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ भी रहे हैं। भारतीय राजनीति के सूक्ष्म विश्लेषकों में उनकी गिनती होती है। अभी वह पायनियर के सलाहकार संपादक हैं और विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन के फेलो हैं। |
प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष बने डॉ. ए. सूर्य प्रकाश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment