प्रधानमंत्री जन-धन योजना के लिए एक समर्पित वेबसाइट की शुरूआत |
वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में सचिव श्री जी. एस. संधु ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के लिए आज यहां एक समर्पित वेबसाइट (www.pmjdy.gov.in) की शुरूआत की जो अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगी। इस बेवसाइट में इस योजना के बारे में जानकारी के अलावा केंद्रीय/राज्य/जिला स्तर के मिशन निदेशकों/योजना के कार्यान्वयन की निगरानी कर रहे शीर्ष अधिकारियों, नवीनतम घटनाक्रम, योजना के अंतर्गत जारी नवीनतम परिपत्रों के बारे में सूचना होगी तथा फेसबुक और ट्वीटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट से जुड़े संपर्क होंगे। अब तक इस योजना से जुड़ी जानकारी और अन्य ब्यौरा वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग की वेबसाइट से प्रदान की जा रही थी। प्रधानमंत्री जन धन योजना की घोषणा 15 अगस्त 2014 को की गयी थी और इसकी शुरूआत 28 अगस्त को की गयी। अब तक प्रतिदिन औसतन 1,15,000 बैंक खाते खुल रहे हैं। 22 अक्टूबर तक 4813.59 करोड़ रुपये की धनराशि जमा कराने के साथ 6.47 करोड़ खाते खुल चुके थे। |
प्रधानमंत्री जन-धन योजना के लिए एक समर्पित वेबसाइट की शुरूआत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment