संख्या 13034/03/2014-रा.भा.(प्र./ब.)
भारत सरकार
गृह मंत्रालय
राजभाषा विभाग
एनडीसीसी-II भवन, चौथा तल, जय सिंह रोड
नई दिल्ली, दिनांक 04 मार्च, 2014
कार्यालय ज्ञापन
Subject: Implementation of Hon'ble Supreme Court's Judgement dated 31.10.2013 in WP (Civil) No. 82/2011 in the matter of Shri T S R Subramanian & Others - status - reg.
उपरोक्त विषय पर कार्मिक एवं प्रशिक्षण वभिाग के दिनांक 09.01.2014 कार्यालय ज्ञापन सं. 11013/10.2013-स्था.(ए) का संदर्भ लें।
प्रसंगित विषय पर अधोहस्ताक्षरी को यह कहने का निदेश हुआ है कि राजभाषा
विभाग एवं उसके अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों/कार्मिकों की एक
निश्चित अवधि के उपरांत उनके स्थानांतरण हेतु सक्षम प्राधिकारी की
स्वीकृति से स्थानांतरण समितियों का गठन (प्रतिलिपि संलग्न) कर दिया गया
है।
राजपत्रित / अराजपत्रित अधिकारियों / कार्मिकों के स्थानांतरण हेतु गठित की
गई समितियों का विवरण राजभाषा विभाग की वैबसाइट www.rajbhasha.nic.in पर
भी अपलोड करवा दिया गया है।
ह./-
(ए.के. सिंह)
निदेशक (प्रशा./बजट)
Source/View/Download: http://rajbhasha.nic.in
No comments:
Post a Comment