पेंशन मंजूरी और भुगतान ट्रैकिंग प्रणाली की शुरुआत |
पेंशन और पेंशनर कल्याण विभाग ने एक वेब आधारित पेंशन मंजूरी और भुगतान ट्रैकिंग प्रणाली ‘‘भविष्य’’ शुरु की है जिससे वैयक्तिक और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मंजूरी और भुगतान की प्रक्रिया की ऑनलाइन जानकारी दी जा सकेगी। नई प्रस्तावित प्रणाली के अंतर्गत पेंशनर की व्यक्तिगत और सेवा से जुड़ी जानकारी ली जाएगी जिसमें उसके मोबाइल नम्बर और ई-मेल आदि का विवरण होगा। इसमें एक इलैक्ट्रॉनिक फॉर्म भी होगा जिसे पेंशन की मंजूरी देने वाले अधिकारियों के पास जमा कराना होगा। इस प्रणाली की सहायता से सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को पेंशन मंजूरी की प्रक्रिया के बारे में एसएमएस/ई-मेल के जरिये जानकारी दी जाएगी। इससे पेंशन की मंजूरी और सेवा निवृत होनेवाले सरकारी कर्मचारी को सेवा निवृति लाभों में होनेवालीदेरी पर नजर रखने में मदद मिलेगी। इससाफ्टवेयरको15 मंत्रालयों/विभागों जैसे गृह विभाग, इलैक्ट्रानिक और सूचना प्रोद्योगिकी विभाग, सांख्यिकीऔर कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय,इस्पात मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवारकल्याण विभाग,आयुषविभाग,शहरीविकास मंत्रालय,वस्त्र,वाणिज्य,औद्योगिक नीतिऔरसंर्वद्धन विभाग,योजनाआयोग,कार्मिक और प्रशिक्षण,प्रशासनिक सुधारऔरजनशिकायत विभाग तथा पेंशन और पेंशनरकल्याण आदि में आरंभ किया गया है। |
पेंशन मंजूरी और भुगतान ट्रैकिंग प्रणाली की शुरुआत
Tags
# Government
# pension
Share This
pension
Tags
Government,
pension
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment