ई-इंडियन पोस्टल ऑर्डर की शुरूआत |
इंडिया पोस्ट (डाक विभाग) ने आज देश में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंडियन पोस्टल ऑर्डर (ई-आईपीओ) की शुरूआत की। इससे पहले पिछले साल 22 मार्च 2013 को डाक विभाग ने दुनियाभर में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए ई-आईपीओ की सेवा शुरू की थी जिससे विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिकों को आरटीआई अधिनियम 2005 के तहत कोई भी सूचना पाने के लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा मिल सके। ई-आईपीओ एक ऐसी सुविधा है जिसका इस्तेमाल आरटीआई के शुल्क का इलेक्ट्रॉनिक इंडियन पोस्टल ऑर्डर खरीदकर ऑनलाइन भुगतान करने के लिए किया जाता है। यह सुविधा ई-पोस्ट ऑफिस पोर्टल-www.epostoffice.gov.in अथवा इंडिया पोस्ट वेबसाइट- www.indiapost.gov.in से हासिल की जा सकती है। शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने के बाद भुगतान की रसीद की कॉपी आरटीआई आवेदन पत्र के साथ लगानी होती है। इस सेवा की शुरूआत करते हुए इंडिया पोस्ट की सचिव श्रीमती पी. गोपीनाथ ने बताया कि सेवा को शुरू करने में उनके विभाग के अलावा एनआईसी और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के संयुक्त प्रयास शामिल है। इस मौके पर उन्होंने भारत में रहने वाले एक भारतीय नागरिक के लिए पहला ई-आईपीओ जारी कर इसे एक आरटीआई कार्यकर्ता को सौंप दिया। इस सेवा के तहत आवेदन कर्ता को इंडिया पोस्ट- www.epostoffice.gov.in के ई-पोस्ट ऑफिस अथवा इंडिया पोस्ट- www.indiapost.gov.in पर जाकर अपना नाम रजिस्टर कर पहली बार एक प्रोफाइल बनाना होगा। इस उद्देश्य के लिए किसी भी बैंक के डेबिड और क्रेडिट दोनों ही कार्डों का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस मौके पर श्रीमती पी. गोपीनाथ ने दो अन्य सेवाओं की शुरूआत भी की। एक- स्थानीय आधारित पिन कोड सर्च डॉयरेक्टरी और दूसरा-ई-पोस्ट सर्विस के लिए मूल्य संवर्द्धन। स्थानीय आधारित पिन कोड सर्च डॉयरेक्टरी का इस्तेमाल स्थानीय लोग स्थानीय कोड और स्थानीय आवश्यकताओं के लिए कर सकेंगे। अपने पत्रों आदि सामग्री पर लोकल लेवल के पिन कोड के सही इस्तेमाल से पत्र भेजने की प्रक्रिया में काफी तेजी आएगी। इस सुविधा का इस्तेमाल इंडिया पोस्ट वेबसाइट के जरिए हो सकेगा। इस समय ई-पोस्ट अपने ग्राहकों को देशभर के 1,55,000 डाकघरों के एक बड़े नेटवर्क के जरिए देशभर में कहीं भी अपना संदेश भेजने की सुविधा प्रदान करता है। यह संदेश इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के जरिए भी हो सकते हैं और हार्ड कॉपी के जरिए भी। इसके अलावा कॉर्पोरेट वर्ग के ग्राहक विशेष दरों पर ई-पोस्ट और अन्य सुविधाएं भी ले सकते हैं। आज ई-पोस्ट सर्विस में निम्नलिखित नई सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं जैसे- 1. अनेक से एक - इस सुविधा के तहत एक ही ई-पोस्ट संदेश को कई संदेश भेजने वालों की तरफ से किसी एक संदेशा पाने वाले के ई-मेल बॉक्स में भेजा जा सकेगा। 2. एक से अनेक - इस सुविधा के जरिए एक ही ई-पोस्ट संदेश को एक भेजने वाले व्यक्ति से संदेश पाने वाले कई व्यक्तियों के ई-मेल में भेजा जा सकेगा। इस मौके से संबंधित फोटोग्राफ भी पीआईबी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं :- PIB |
ई-इंडियन पोस्टल ऑर्डर की शुरूआत
Tags
# LATEST POSTAL NEWS
# postal info
Share This
postal info
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment