आम चुनाव 2014 के लिए मतदाता परिदृष्य संशोधित मतदाता सूची 2014 के अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता आंकड़े देश में कुल 814,591,184 पंजीकृत मतदाता |
भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद 14 फरवरी, 2014 को जारी मतदाता विवरण से पता चलता है कि देश में कुल 814,591,184 पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें से 98.27 प्रतिशत मतदाता 28 राज्यों में हैं और बाकी के 1.73 प्रतिशत मतदाता 7 केन्द्र शासित प्रदेशों में हैं। केन्द्र शासित प्रदेशों में से दिल्ली में 1.48 प्रतिशत मतदाता हैं और अन्य 6 केन्द्र शासित प्रदेशों में 0.253 प्रतिशत मतदाता हैं। राज्यों में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 13.43 करोड़ मतदाता हैं, जो देश में कुल मतदाताओं की संख्या का 16.49 प्रतिशत हैं, जबकि सिक्किम में सबसे कम 3.62 लाख यानी 0.044 प्रतिशत मतदाता हैं।
PIB
|
आम चुनाव 2014 के लिए मतदाता परिदृष्य
Tags
# Government
Share This
Government
Tags
Government
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment