for post office information ,latest job,naukari and recruitment and notification, exam, gk, current affairs

कर्मचारी चयन आयोग निर्धारित केंद्रों पर दोबारा परीक्षा आयोजित करेगा

कर्मचारी चयन आयेाग ने 21 अप्रैल, 2013 तथा 19 मई, 2013 को संयुक्‍त स्‍नातक स्‍तरीय परीक्षा 2013 (चरण-1) आयोजित की थी। चरण-2 की परीक्षा 29 सितंबर, 2013 को आयोजित की गई थी। जांच एजेंसी को चरण-1 तथा चरण-2 की परीक्षाओं में कई निर्धारित केंद्रों पर अनुचित साधनों के प्रयोग की रिपोर्ट मिली थी।

परीक्षा की पवित्रता, अभ्‍यर्थियों के हित तथा दिल्‍ली पुलिस से प्राप्‍त जांच रिपोर्ट को ध्‍यान में रखते सरकार ने उन निर्धारित केंद्रों पर चरण-1 तथा चरण-2 की दोबारा परीक्षा लेने का निर्णय लिया है, जिन केंद्रों से अनुचित साधनों के प्रयोग की रिपोर्ट मिली थी। इन केंद्रों की सूची जल्‍दी ही आयोग की वेबसाइट (www.ssc.nic.in) पर लगा दी जाएगी। आवश्‍यकता होने पर दोबारा परीक्षा में बैठने के लिए आयु में छूट दी जाएगी।

Source : PIB

No comments: