for post office information ,latest job,naukari and recruitment and notification, exam, gk, current affairs

पदम विभूषण, पदम भूषण और पदम श्री पुरस्कार घोषित

देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक पदम पुरस्कार तीन श्रेणियों, अर्थात पदम विभूषण, पदम भूषण और पदम श्री के रूप में प्रदान किए जाते हैं। ये पुरस्कार, विभिन्न क्षेत्रों जैसे कला, समाज सेवा, लोक-कार्य, विज्ञान और इंजीनियरी, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल-कूद, सिविल सेवा इत्यादि के संबंध में प्रदान किए जाते हैं। “पदम विभूषण” असाधारण और विशिष्ट सेवा; “पदम भूषण” उत्कृष्ट कोटि की विशिष्ट सेवा और “पदम श्री” किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के फलस्वरूप प्रदान किया जाता है। ये पुरस्कार प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर उद्घोषित किये जाते हैं।
ये पुरस्कार सामान्यतः मार्च/अप्रैल माह में राष्ट्रपति भवन में आयोजित किये जाने वाले सम्मान समारोहों में भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किये जाते हैं। इस वर्ष राष्ट्रपति ने निम्नानुसार 127 पुरस्कार अनुमोदित किये हैं, जिसमें एक संयुक्त पुरस्कार भी सम्मिलित है। इनमें 2 पदम विभूषण, 24 पदम भूषण और 101 पदम श्री पुरस्कार हैं। इन पुरस्कारों के विजेताओं में 27 महिलाएं हैं एवं 10 व्यक्ति विदेशी/अप्रवासी भारतीय/भारतीय मूल के व्यक्ति/मरणोपरान्त की श्रेणी में शामिल हैं।

Source :PIB

No comments: