for post office information ,latest job,naukari and recruitment and notification, exam, gk, current affairs

भूविज्ञानी परीक्षा, 2013

आयोग द्वारा नवंबर, 2013 में आयोजित भूविज्ञानी परीक्षा, 2013 के लिखित भाग के परिणाम के आधार परनिम्नलिखित अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है ।  
      इन सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी इनके हर प्रकार से पात्र पाए जाने के अध्यधीनअनंतिम है । उम्मीदवारों को अपनी आयुशैक्षिक योग्यतासमुदायशारीरिक अक्षमता आदि के अपने दावे के समर्थन में व्यक्तित्व परीक्षण के समय मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे । अत: उन्हें व्यक्तित्व परीक्षण बोर्डों के समक्ष उपस्‍थित होने से पूर्व आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध महत्‍वपूर्ण अनुदेशों के अनुसार अपने प्रमाण पत्र तैयार रखने और प्रमाण पत्रों की आवश्‍यकता की पहले ही जांच कर लेने की सलाह दी जाती है । 
      परीक्षा की नियमावली के अनुसारइन सभी उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in  पर उपलब्ध विस्‍तृत आवेदन-प्रपत्र डीएएफ को भर लें और उसे ऑनलाइन जमा करा दें । डीएएफ आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 10.01.2014 से 24.01.2014 तक रात्रि 11.59 बजे तक उपलब्ध रहेगा । डीएएफ को भरने और उसे आयोग मेंऑनलाइन जमा करने संबंधी महत्वपूर्ण अनुदेश भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं । सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रपत्र भरने से पहले वेबसाइट के संगत पृष्‍ठ पर अपने को रजिस्टर करना होगा। अर्हक उम्मीदवारों को दिनांक 24.08.2013 के भारत के राजपत्र में प्रकाशित भूविज्ञानी परीक्षा, 2013 की नियमावली का अवलोकन करने का भी परामर्श दिया जाता है,जो कि आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है ।
      विस्‍तृत आवेदन-प्रपत्र विधिवत भरकर ऑनलाइन जमा करने के बादउम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे अंतिम रूप से प्रस्तुत डीएएफ का अलग से एक प्रिंट आउट ले लें और उस मुद्रित प्रति पर विधिवत हस्ताक्षर करके सभी संगत दस्तावेजों सहित अवर सचिव, (भूविज्ञानी)संघ लोक सेवा आयोगधौलपुर हाउसशाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 को भेज दें जिससे कि यह आयोग कार्यालय में दिनांक 28.01.2014 तक अवश्‍य पहुंच जाए । ऑनलाइन जमा किए गए विस्‍तृत आवेदन-प्रपत्र के प्रिंट आउट वाले लिफाफे पर भूविज्ञानी परीक्षा, 2013” हेतु विस्‍तृत आवेदन प्रपत्र लिखा होना चाहिए । इसे संघ लोक सेवा आयोग में दस्ती रूप से भी दिनांक 28.01.2014 (सायं 5.00 बजे तक) तक जमा कराया जा सकता है । विस्‍तृत आवेदन-प्रपत्र की स्‍याही से हस्‍ताक्षरित प्रति के प्राप्‍त नहीं होने की स्‍थिति में बिना आगे कोई नोटिस दिए उम्‍मीदवारी निरस्‍त कर दी जाएगी ।

      उम्‍मीदवारों से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वे साक्षात्‍कार के समय मूल दस्‍तावेज और प्रत्‍येक की फोटोप्रति के साथ-साथ विस्‍तृत आवेदन-प्रपत्र  की विधिवत हस्‍ताक्षरित (उम्‍मीदवार द्वारा) मुद्रित प्रति साथ लाएं । उम्‍मीदवार, साक्षात्‍कार के समय प्रस्‍तुत किए जाने वाले प्रमाण-पत्रों के संदर्भ में भूविज्ञानी परीक्षा, 2013 की नियमावली के साथ-साथ वेबसाइट पर उपलब्‍ध विस्‍तृत आवेदन-प्रपत्र भरने से संबंधित अनुदेशों को ध्‍यानपूर्वक पढ़ लें। उम्‍मीदवार अपनी आयु, जन्‍म तिथि, शैक्षिक योग्‍यता, जाति (अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.व.) तथा शारीरिक विकलांगता की स्‍थिति के समर्थन में पर्याप्‍त प्रमाण प्रस्‍तुत नहीं कर पाने के लिए स्‍वयं उत्‍तरदायी होगा ।

      व्यक्तित्व परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्त उम्मीदवारों के साक्षात्कार फरवरी, 2014 में आयोजित किए जाने की उम्मीद है । तथापिसाक्षात्कार की सही तारीख की सूचना उम्मीदवारों को साक्षात्कार पत्र/ई-मेल द्वारा दी जाएगी । अनुक्रमांक-वार साक्षात्कार का कार्यक्रम भी आयोग की वेबसाइट पर यथासमय उपलब्ध करा दिया जाएगा ।                   
      उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण हेतु सूचित की गई तारीख और समय में परिवर्तन करने संबंधी अनुरोध पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जाएगा । 

      जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अर्हता प्राप्त नहीं की है उनके अंक-पत्रअंतिम परिणाम के प्रकाशन के 15 दिन के अंदर (व्यक्तित्व परीक्षण के आयोजन के बादआयोग की वेबसाइट पर प्रस्तुत कर दिए जाएंगे और ये अंक पत्र वेबसाइट पर 60 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध  रहेंगे ।
     
      उम्मीदवार अपना अनुक्रमांक और जन्म की तारीख अंकित करने के बाद अंक-पत्र प्राप्त कर सकते हैं । तथापिसंघ लोक सेवा आयोग द्वारा उम्मीदवारों को अंक-पत्र की मुद्रित प्रतियां,उम्मीदवारों से डाक टिकट लगे स्व-पता लिखे लिफाफे सहित उनके द्वारा विशेष अनुरोध प्राप्त होने पर ही भेजी जाएंगी । अंक-पत्रों की मुद्रित प्रतियां प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऐसा अनुरोध आयोग की वेबसाइट पर अंक-पत्रों के प्रदर्शित किए जाने के तीस दिन के अंदर करना चाहिए इसके बाद ऐसे किसी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा ।

      परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध रहेगा। 
      संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में एक सुविधा काउंटर स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/परिणाम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/स्पष्‍टीकरण इस काउंटर से व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष सं0 (011) 23385271/23381125/23098543 पर कार्य दिवसों में प्रात10.00 से सायं5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं । 


वीके/एजी/डीएस- 110

No comments: